Tuesday, February 1, 2022



A To Z Keyword Research Online

Search engines are programs that find, organize, and display information on the Internet. They are used to find websites, images, videos, articles, and other types of data. The most popular search engine is Google, and all the searches are based on keywords.

Keyword Research Tool is an online Keyword Research Tool that helps you find keywords that you can use to optimize your website for search engines, keyword finder tool is a useful resource for anyone who is trying to determine the most common words on a website. Keyword finder tools will list the top words that appear on a website, as well as how many times those words appear. In some cases, Keyword Research Tool also offers suggestions for related keywords that can be used to expand a website's reach.

A keyword finder tool is a computer program that scans text and returns all of the words that are included in a given list of keywords. Keyword finder tools are useful for marketers, writers, and businesses to conduct market research.

 

All Format HD YouTube Video Downloader
All HD Format YouTube Free Video Downloader

Tuesday, January 25, 2022

गणतंत्र दिवस

*नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्।*
*महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।।*

हे वात्सल्य से पूर्ण मातृभूमि!  हम सभी के सुखों में निरन्तर वृद्धि करने वाली, हे हिन्दभूमि! आपको सदैव नमन है।
हे महामंगलमयी पुण्यभूमि! आपके ही कार्य में मेरा यह शरीर अर्पण हो। आपको बारम्बार नमन है, नमन है।

O loving motherland! You increase constantly our happiness, O Indian land! I always salute you.
O virtuous land! May this body be offered in your work only. I bow myself to you. Salute to you.

आज 73 वें गणतन्त्र दिवस पर आएँ इस महान भारत भूमि का हृदय से वंदन करें एवं *राष्ट्रहित सर्वोपरि* भावना  हृदय में भरें।

*शुभकामनाएँ*

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Saturday, January 22, 2022

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा।

*शत शत नमन सुभाष को,*
साहसिक दृढ विश्वास को,
विश्वाच्छादित आकाश को,
शत शत नमन सुभाष को,

मातृभूमि के लिए समर्पित,
रहे सदा भारत के गर्वित,
नेतृत्व के कुशल प्रशिक्षक,
राष्ट्रप्रेम से पोषित पूरित,

पूर्ण स्वतंत्र उच्छ्वास को,
शत शत नमन सुभाष को।

We remember _Netaji Subhash Chandra Bose_ today on his 125th birth anniversary and take oath to be courageous and determined for betterment of the Nation.

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जन्मतिथि एवं *पराक्रम दिवस* पर हम सब देश सर्वोपरि की भावना लिये साहस और दृढ़ विश्वास के साथ संकल्पित होते हैं।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Friday, January 21, 2022

स्वस्थ रहे

*सद्भिरेव सहासीत सद्भिः कुर्वीत संगतिम्‌।*
*सद्भिर्विवादं मैत्रीं च नासद्भिः किंचिदाचरेत्‌॥*

अच्छे लोगों के ही साथ रहें, अच्छे लोगों के ही साथ संबद्ध (स्वयं को) करें, यहाँ तक ​​कि अच्छे लोगों के साथ ही विवाद एवं मित्रता करें, लेकिन बुरे लोगों से कोई भी व्यवहार न रखें।

Be with good people, associate (yourself) with good people, even have a dispute or friendship with good people,  but do not have anything to do with the evil ones.

नित्य स्वयं सुधार करें,
जीवन में आदर्श भरें,
सजग रहें हम स्वस्थ बनें।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Saturday, January 15, 2022

सदैव शुभ

*आदित्यस्य नमस्कारान् ये कुर्वन्ति दिने दिने।*
*आयुः प्रज्ञा बलं वीर्यं तेजस्तेषां च जायते॥*
*जन्मान्तरसहस्रेषु दारिद्र्यं नोपजायते।।*

जो लोग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते हैं, उनकी आयु, प्रज्ञा, बल, वीर्य और तेज बढ़ता है। हजारों जन्मों तक वे दरिद्र नहीं होते हैं।

Those who do *Surya Namaskar* daily, their age, intelligence, strength, power and radiance increase. They will not have poverty for thousands of births.

Tuesday, January 4, 2022

परम् कर्तव्य

*ये पायवो मामतेयं ते अग्ने, पश्यन्तो अन्धं दुरितादरक्षन्।*
*ररक्ष तान्त्सुकृतो विश्ववेदा, दिप्सन्त इद्रिपवो नाह  देभुः।।*
ऋग्वेद : प्रथम मण्डल। 

परोपकार और परमार्थ के कार्यों में निंदा, लांछन, उपहास आदि का भय नहीं करना चाहिए। ऐसे मनुष्यों की रक्षा स्वयं परमात्मा करता है। अतः निश्चिंत होकर लोक - कल्याण में लगे रहना चाहिए।

While doing charity and welfare for others, one should not bother about condemnation, to be ridiculed or taunted, as Almighty himself do care for him. So we should do noble deeds freely.

परहित में जब हम जीते,
कभी नहीं रहते रीते,
ध्यान हमारा ईश्वर रखते,
स्वस्थ मस्त जीवन बीते।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Monday, December 27, 2021

भक्ति

*जाति पाँति कुल धर्म बड़ाई।*
*धन बल परिजन गुन चतुराई॥*
*भगति हीन नर सोहइ कैसा।*
*बिनु जल बारिद देखिअ जैसा॥*
रामचरित मानस : अरण्य कांड।

भक्ति की महिमा बताते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा चाहे मनुष्य जाति, पाँति, कुल, धर्म, बड़ाई, धन, बल, कुटुम्ब, गुण और चतुरता आदि से सज्जित हो किन्तु भक्ति से रहित है, तो वह एक जलहीन बादल के समान शोभाहीन दिखाई पड़ता है।

A person who is having a good race, power, religion, magnificence, wealth, strength, family, virtues and cleverness, but is devoid of devotion, then he is like a meager cloud.
 
*भक्ति से शोभा जीवन की,*
*कर लें भक्ति सदा परम की,*
*स्वस्थ रहें हम रहें भक्ति मय,*
*काहे चिन्ता सुख साधन की।*

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Saturday, December 25, 2021

महत्त्व

*उपभोग कातराणां पुरुषाणामर्थसंचयपराणां।*
*कन्यामणिरिव सदने तिष्ठत्यर्थ: परस्यार्थे।।*

अपने परिश्रम द्वारा संपत्ति अर्जित करने में कुशल किंतु उसका उपभोग करने से डरने वाले व्यक्तियों की संपत्ति उनके घर में उनकी एक मणि के समान मूल्यवान और सुन्दर कन्या के समान रहती है, जो अन्ततः (विवाहित हो कर) किसी दूसरे के घर में चली जायेगी।

Those persons who are expert in acquiring wealth but are afraid of enjoying it by conspicuous consumption, their wealth is like their daughter, beautiful and precious like a jewel, who will ultimately (on being married) go to another household.

पुरुषार्थ करें हम अर्थ कमाएँ,
उपभोग साथ में करते जाएँ,
धन का क्या है कब ठहरा है,
अर्थ यही हम अर्थ कमाएँ।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Friday, December 24, 2021

सदैव शुभ

*ऐश्वर्येऽपि क्षमा यस्य दारिद्र्येऽपि हितैषिता।*
*आपत्तावपि  धीरत्वं  दधतो  मर्त्यता कथं।।*

जो व्यक्ति ऐश्वर्यवान होते हुए भी क्षमाशील होते हैं, दरिद्र होते हुए भी अन्य व्यक्तियों की सहायता को सदैव तत्पर रहते हैं, तथा विपत्ति आने पर भी अपना धैर्य नहीं खोते हैं तो वे भला मृत्यु से क्यों भयभीत होंगे?

Those persons who in spite of being powerful and prosperous are also forgiving in nature, in spite of being poor are always ready to help others, and remain courageous and firm even while facing a calamity, why will they be afraid of their mortality?

क्षमा करें हम धैर्य धरें,
मन में करुणा भाव भरें,
हम सब अंश परम के हैं,
 हम अनिष्ट से नहीं डरें।

आज भारत रत्न *महामना पंडित मदन मोहन मालवीय* एवं *अटल बिहारी वाजपेयी* के जन्मदिवस पर राष्ट्रहित हेतु संकल्पित हों।

प्रभु *यीशु* के जन्मदिन की शुभेच्छाएँ।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼