Wednesday, April 15, 2020

आचरण

*कृते प्रतिकृतं कुर्याद्धिंसिते प्रतिहिंसितम्।*
*तत्र दोषं न पश्यामि शठे शाठ्यं समाचरेत्।।*

विदुर नीति कहती है, किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। हिंसा के बाद प्रति हिंसा होती है। उसमें कोई दोष भी नहीं है क्योंकि दुष्ट के साथ दुष्टता का आचरण उचित है।

There is a reaction to any action. Violence occurs after violence. There is no wrong in it, because evil conduct is right with the wicked.

*सेवा करते जो हम सबकी,*
*उनकी रक्षा बहुत जरूरी।*
*हम अपना कर्तव्य निभाएँ*
*घर से बाहर अभी न जाएँ।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻