Sunday, May 29, 2022

वट सावित्री व्रत

*मूले ब्रह्मा त्वचा विष्णु शाखा शंकरमेवच।*
*पत्रे पत्रे सर्वदेवायाम् वृक्ष राज्ञो नमोस्तुते।।*
 
जिस वृक्ष की जड़ में ब्रह्मा तने पर श्री हरि विष्णु एवं शाखाओं पर देव आदि देव महादेव भगवान शंकर का निवास है और उस वृक्ष के पत्ते पत्ते पर विभिन्न देवताओं का वास है ऐसे वृक्षों के राजा को हमारा नमस्कार है।

Our salutations to the king of trees in which Brahma resides on the roots, Shri Hari Vishnu on the trunk and Dev Adi Dev Mahadev Lord Shankar resides on the branches and various deities on each of leaves.

*आज ज्येष्ठ अमावस्या, बड़ अमावस्या, वट सावित्री एवं शनि जयन्ति के इस विशेष पर्व पर सभी के सौभाग्य में वृद्धि हो ऐसी शुभकामनाएँ।*

*हृदय उदारता भरें,*
*मनुष्यता मनुज धरें,*
*न रोग शोक ग्रस्त हों,*
*सनातनी प्रथा वरें।*

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼