Friday, September 18, 2020

सत्संग

*तात स्वर्ग अपवर्ग सुख, धरिअ तुला इक अंग।*
*तूल न ताहि सकल मिलि, जो सुख लव सतसंग।।*
रामचरित मानस : सुन्दर काण्ड।

The advantages of good company can't be measured even with all of the pleasures of all heavens.

स्वर्ग और अपवर्ग के सभी सुखों को तराजू के एक पलड़े पर रखें और सत्संग के लेशमात्र के सुख को दूसरे पर तो भी सत्संग का सुख ही भारी होगा। स्वर्ग और मोक्ष का सुख भी सत्संग की तुलना में कम है।

*सुसंगत होती सदा सुखदायी।*
*सुख स्वर्ग से भी न हो भरपाई।*

स्वस्थ रहें।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼