Sunday, May 15, 2022

बुद्ध पूर्णिमा

*बुद्धम् शरणम् गच्छामि,* *धम्मम् शरणम् गच्छामि,*
*संघम् शरणम् गच्छामि।*

हम सत्य का अवलम्बन करें,
हम धर्म का अवलम्बन करें,
हम परम शक्ति का अवलम्बन करें।

Let us follow the truth,
Let us follow duties,
Let us trudge for eternal power.

आज तथागत बुद्ध के जन्मदिन, *वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती* पर आएँ अपने कर्तव्य मार्ग पर अडिग रहने का संकल्प लें।

*हम कर्तव्य मार्ग पर अडिग रहें,*
*हम योग ध्यान से स्वस्थ रहें।*

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

विवेक

*सहसा विदधीत न क्रियामविवेकः परमापदां पदम्।*
*वृणते हि विमृश्यकारिणं गुणलुब्धाः स्वयमेव संपदः।।*

आवेश में आ कर बिना सोचे समझे कोई कार्य नहीं करना चाहिए। 
विवेकशून्यता बड़ी विपत्तियों का द्वार है। 
जो व्यक्ति सोच समझकर कार्य करता है; गुणों से आकृष्ट होने वाली माँ लक्ष्मी स्वयं ही उसका चुनाव कर लेती है |

One should not indulge in action in a hurry.
Indiscretion becomes a step towards extreme troubles.
Glory (good results) always enticed by virtuosity prefer one who exercises discretion.

*विवेक साथ हो सदा,*
*निभाएँ हरेक कायदा,*
*न योग दूर हो कभी,*
*मिले हरेक फ़ायदा।*

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼