*अवश्यमेव भोक्तव्यं कृतं कर्म शुभाऽशुभम्।*
*नाभुक्तं क्षीयते कर्म कल्प कोटि शतेरऽपि॥*
अपना किया हुआ जो कुछ शुभ-अशुभ कर्म है, वह अवश्य ही भोगना पड़ता है। बिना भोगे तो सैंकड़ों-करोड़ों कल्पों के गुजरने पर भी कर्म एवं उसका फल नहीं टल सकता।
The result of any action done either good or bad, has to be enjoyed. It can't be forfeited even after thousands of years.
आएँ एक बार पुनः सन 2019 में किये गये कर्मों का सिंहावलोकन करें एवं सन 2020 हेतु संकल्पित होकर नयी आशा के साथ भविष्य का स्वागत करें।
*सन 2020 के आगमन की शुभेच्छा।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment