Tuesday, December 20, 2016

शुभ रात्रि

मित्रो सर्दी की रात में जल्दी सोने और सुबह देर से उठने का मज़ा ही अलग है।
तो अभी शुभ रात्रि

आपका
लल्लन

Dastak Naye Saal ki

Dosto Bahut samay ke bad aaj fir se apni purani jindagi ke panno ko yu he palat raha tha to achanak yad aaya ki hum to apne asli nam Lallan ko bhool gaye the.
Naya saal aane ko hai sabki apni apni tayariya hai hum bhi karenge.
Dosto kuch na kuch is saal naya karne ki jarur sochenge aur abki to kar ke rahenge.
Abhi aap sabhi ko pranam.

Aapka
Lallan 

Friday, June 3, 2016

Sunday, August 3, 2014

गुरु सावन का महीना मस्ती से भरा होता है बारिश का मज़ा चलता रहता है चारो तरफ मौज ही मौज हरियाली ही हरियाली. बारिश में भीगने का मज़ा ही अलग होता है उस पे बाबा विश्वनाथ यानि शिव जी का महीना चल रहा हो तो मज़ा दुगना हो जाता है, शिव की भक्ति के साथ मस्ती के रस में डूब जाओ. बनारस में इस महीने का मज़ा अलग ही होता है, चारो तरफ मेला लगा होता है दिन भर काम शाम को मेले में मस्ती उस पर से बारिश का आनंद. गुरु क्या बोले जी तो चाहता है फिर से वापस उस बचपन में चले जाये.................................................................
फिर भी हम इस महीने का मज़ा उसी तरह से लेते है जैसे पहले लिया करते थे................
हर हर महादेव

लल्लन

Sunday, October 27, 2013

हिन्दुस्तान जिंदाबाद

बस इतना कहना चाहते है की
" हम उबलते है तो भूचाल उमड़ जाते है,
हम मचलते है तो तूफ़ान मचल जाते है,
हमको बदलने की कोशिश मत करो भाई,
हम बदलते है तो इतिहास बदल जाते है."

आपका लल्लन.

I am Back

I am Back

Saturday, February 26, 2011

नमस्कार

का गुरु लोगो क्या हाल है काफी दिन हो गए आप लोगो से बात किये हुए थोडा तबियत ख़राब था पर कोई नहीं अब हम वापस आ गए है फिर से मचाते है धूम देखते है वर्ल्ड कप और लेते है मज़ा. जय हो

आपका लल्लन

Tuesday, August 10, 2010

बम बम बोल रहा है काशी ..............

गुरु सावन का महीना मस्ती से भरा होता है बारिश का मज़ा चलता रहता है चारो तरफ मौज ही मौज हरियाली ही हरियाली. बारिश में भीगने का मज़ा ही अलग होता है उस पे बाबा विश्वनाथ यानि शिव जी का महीना चल रहा हो तो मज़ा दुगना हो जाता है, शिव की भक्ति के साथ मस्ती के रस में डूब जाओ. बनारस में इस महीने का मज़ा अलग ही होता है, चारो तरफ मेला लगा होता है दिन भर काम शाम को मेले में मस्ती उस पर से बारिश का आनंद. गुरु क्या बोले जी तो चाहता है फिर से वापस उस बचपन में चले जाये.................................................................
फिर भी हम इस महीने का मज़ा उसी तरह से लेते है जैसे पहले लिया करते थे................
हर हर महादेव

लल्लन

Sunday, June 20, 2010

हिन्दुस्तान जिंदाबाद

वो मारा पापड़ वाले को हिला दिया पूरी दुनिया को कल के मैच में बवाल मचा दिया. इतना आनंद आया की क्या बताये मतलब बया नहीं कर पा रहे है. गंभीर और भज्जी ने तो मुहतोड़ जवाब दिया है. अकमल और सोएब अब ज्यादा नहीं बोलेंगे. सब को करारा जवाब मिला है. सही मिसाल है की गरजने वाले बरसते नहीं. यहाँ पे बरस बरस के पूरा गीला कर दिया. हमारी टीम ने कहा जितना उड़ना है उड़ लो हम ज्यादा देर तक उड़ने नहीं देंगे. मज़ा आ गया.
और गुरु लोगो आप लोगो ने भी मैच का आनद लिया ही होगा आगे क्या बताना पर ये पढने के बाद जोर से हिन्दुस्तान जिंदाबाद जरुर बोलियेगा.
हम आज कल आप लोगो से बाते नहीं कर पा रहे क्युकी अपना काम शुरू किये है तो थोडा busy है. पर आप अपना सहयोग बनाये रखियेगा.

बस इतना कहना चाहते है की
" हम उबलते है तो भूचाल उमड़ जाते है,
हम मचलते है तो तूफ़ान मचल जाते है,
हमको बदलने की कोशिश मत करो भाई,
हम बदलते है तो इतिहास बदल जाते है."

आपका लल्लन.