Monday, October 7, 2019

विजया दशमी की शुभकामनाएं

🌺🌺🌷🌷🌷🌷🌷🌺🌺
✍🏻
*चिन्ताज्वरो मनुष्याणां क्षुधां निद्रां बलं हरेत्।*
*रूपमुत्साहबुध्दिं श्रीं जीवितं च न संशयः॥*

"चिंता" रूपी ज्वर (बुखार) मनुष्य की भूख, नींद, बल, सौंदर्य, उत्साह, बुद्धि, समृद्धि और जीवन तक को भी हर लेता है । इसमें कोई संदेह नहीं है।

चिंता से बचें।

*💐🕉 आप को तथा आपके परिवार को मेरी और से विजय दशमी की बहुत -2 शुभकामना व बधाई I 🕉💐🙏*

      *🌺🌺Good morning 🌺🌺*

Sunday, October 6, 2019

महा नवमी

*जाति नीति कुल गोत्रदूरगं*
*नाम रूप गुण दोष वर्जितम्।*
*देशकाल विषयातिवर्ति यद्*
*ब्रह्म तत्त्वमसि भावयात्मनि।।*

The Almighty, who does not have any breed, caste, clan and family, who does not have any name and form, who does not have any merits and demerits, and who is beyond the universe, time and senses, that ultimate element 'Brahma' is our conscience. Fill such a feeling in the heart.

परम् तत्व, जिसकी कोई जाति, कुल, गोत्र एवं परिवार नहीं, जिसका कोई नाम और रूप नहीं, जिसमें कोई गुण एवं दोष नहीं एवं जो ब्रह्मांड, समय एवं इंद्रियों से परे है, वह परम् तत्व 'ब्रह्म ' ही हमारी अंतरात्मा है। ऐसा भाव हृदय में भरें।

माँ शक्ति की आराधना से सञ्चित शक्तियों को अपने अंदर धारण करने की सिद्धि माँ के सिद्धिदात्री रूप से याचना करें।

*माँ सिद्धिदात्री हम सबका कल्याण करे।*

शुभ दिन हो।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Saturday, October 5, 2019

जय माँ

*चिन्ताज्वरो मनुष्याणां क्षुधां निद्रां बलं हरेत्।*
*रूपमुत्साहबुध्दिं श्रीं जीवितं च न संशयः॥*

The fever of worry snatches away hunger, sleep, strength, beauty, enthusiasm, mind, wealth and life itself - there is no doubt.

"चिंता" रूपी ज्वर (बुखार) मनुष्य की भूख, नींद, बल, सौंदर्य, उत्साह, बुद्धि, समृद्धि और जीवन तक को भी हर लेता है । इसमें कोई संदेह नहीं है।

चिंता से बचें।

*अष्टम नवरात्र पर माँ के महागौरी स्वरुप को नमन*

शुभ दिन हो।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏼

Friday, October 4, 2019

जय माँ

*संत विटप सरिता, गिरि धरनी।*
*पर हित हेतु सबन्ह कै करनी।।*

परहित को अपनाने हेतु तुलसीदास जी प्रकृति के समस्त सोपानों का उल्लेख करते हुए बताते हैं कि नदियाँ, पर्वत, पृथ्वी, वृक्ष एवं संत सदैव परोपकार में कर्मरत रहते हैं।

All the natural aspects like mountains, earth, rivers, trees along with noble persons do for others only.

*सप्तम नवरात्रि पर माँ के कालरात्रि स्वरूप को नमन*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Thursday, October 3, 2019

प्रणाम

*जिन्ह कै लहहिं न रिपु रन पीठी।*
*नहिं पावहिं परतिय मनु डीठी॥*
*मंगन लहहिं न जिन्ह कै नाहीं।*
*ते नरबर थोरे जग माहीं॥*
रामचरितमानस : बालकाण्ड।

रण में शत्रु जिनकी पीठ नहीं देख पाते अर्थात्‌ जो लड़ाई के मैदान से भागते नहीं, परायी स्त्रियाँ जिनके मन और दृष्टि को नहीं खींच पातीं और जो किसी की सहायता मांगने पर पीछे नहीं हटते, ऐसे श्रेष्ठ पुरुष संसार में थोड़े हैं।

Who do not run away from the battleground, the other women can not touch and attract their minds, and who do not retreat when seeking help from someone, such great persons are  very few in the world.

*छठे नवरात्र पर माँ के कात्यायनी स्वरूप को नमन*

शुभ दिन हो।

🌸🌺🌹🙏🏻

Wednesday, October 2, 2019

भक्ति

*कहहु भगति पथ कवन प्रयासा।*
*जोग न मख जप तप उपवासा।*
*सरल सुभाव न मन कुटिलाई।*
*जथा लाभ संतोष सदाई॥*

भक्ति के मार्ग में परिश्रम नहीं है, इसमें न योग की आवश्यकता है, न यज्ञ, जप, तप और उपवास की। भक्ति के मार्ग में केवल सरल स्वभाव हो, मन में कुटिलता न हो और जो कुछ मिले उसी में सदा संतोष रखे।

There is no need of hard work in the path of devotion, no need for Yoga, neither Yagna, Chanting, Tapa and Fasting. Only simple nature, mind with no evil and satisfaction in whatever gets are the only requirements in this path.

*पंचम रात्रि पर माँ के स्कंदमाता स्वरूप को नमन*

शुभ दिन हो।

🌺🌸💐🙏🏼

Tuesday, October 1, 2019

शुभ प्रभात

*अहं कर्तेत्यहंमानमहाकृष्णा हि दन्शितः।*
*नाहं कर्तेति विश्वासामृतं पीत्वा सुखी भव।।*
अष्टावक्र गीता : अध्याय १, श्लोक ८।

*मैं कर्ता हूँ* इस अहं रूपी सर्प के दंश से हम सभी पीड़ित हैं अतः *मैं कर्ता नहीं हूँ* इस अमृत का पान करें एवम् सुखी हो जाएँ।

*I am the doer*, we all have been suffering from this ego, so take the nectar of *I am not the doer* and be happy.

अहम् को त्यागें।

आज गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जन्मदिवस पर राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का भाव में भरें।

*चतुर्थ नौरात्रि पर माँ के कूष्मांडा स्वरूप को नमन*

शुभ दिन हो।

🌻🌹💐🙏🏼

Monday, September 30, 2019

जय श्री राम

*आवत ही हरषै नहीं, नैनन नहीं सनेह।*
*तुलसी तहां न जाइये, कंचन बरसे मेह॥*

तुलसी दास जी कहते हैं कि जिस स्थान पर लोग आपके जाने से प्रसन्न न होवें और जहाँ लोगों की आँखों में आपके लिए प्रेम अथवा स्नेह ना हो ऐसे स्थान पर भले ही धन की कितनी भी वर्षा हो रही हो, नहीं जाना चाहिए।

At the place where people are not happy to see you and where there is no love or affection for you in their eyes, no matter how profitable to visit there, you should not go.

*माँ के तृतीय चन्द्रघण्टा स्वरूप को नमन*

शुभ दिन हो।

🌸🌺💐🙏🏼

Sunday, September 29, 2019

जय माता दी

*जाति पाँति कुल धर्म बड़ाई।*
*धन बल परिजन गुन चतुराई॥*
*भगति हीन नर सोहइ कैसा।*
*बिनु जल बारिद देखिअ जैसा॥*

भक्ति की महिमा बताते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा चाहे मनुष्य जाति, पाँति, कुल, धर्म, बड़ाई, धन, बल, कुटुम्ब, गुण और चतुरता आदि से सज्जित हो किन्तु भक्ति से रहित है, तो वह एक जलहीन बादल अर्थात  शोभाहीन दिखाई पड़ता है।

A person who is having a good race, power, religion, magnificence, wealth, strength, family, virtues and cleverness, but is devoid of devotion, then he is like a meager cloud.

*द्वितीय नवरात्र पर माँ के ब्रह्मचारिणी रूप को नमन।*

शुभ दिन हो।

🌸🌺🌹🙏🏻

Saturday, September 28, 2019

जय माता दी

*रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।*

माँ आदि शक्ति से प्रार्थना:
हमें आध्यात्मिक रूप प्रदान कीजिये,
आध्यात्मिक विजय प्रदान कीजिये,
आध्यात्मिक यश प्रदान कीजिये एवं हमारे अंतस की बुराइयों को मिटा दीजिये।

Grant us Spiritual Beauty,
Grant us Spiritual Victory, Grant us Spiritual Glory and Please Destroy our Inner Enemies.

*शक्ति संचयन के महापर्व शारदीय नौरात्रि में माँ आदिशक्ति के नौ स्वरूपों का पूजन अर्चन कर हम अपनी शक्तियों को संचित करें।*

*माँ के प्रथम रूप शैलपुत्री स्वरूप को नमन।*

*राम राज्य एवं आदर्श समाजवाद के प्रणेता अग्रसेन महाराज की जयन्ती की भी अशेष शुभकामनाएँ।*