Sunday, November 21, 2021

कर्म

*इह जगति हि न निरीहदेहिनं श्रियः संश्रयन्त।*

इस संसार में जो प्रयत्न नहीं करता है, कर्म नहीं करता है, उसे कभी सम्पन्नता नहीं मिलती है।

In this world one who does not put in effort (i.e. one who is inactive) does not acquire wealth.

गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी रामचरितमानस में लिखा है :

_सकल पदारथ इह जग माहीं,_
_करमहीन नर पावत नाहीं।_

*पाना है यदि कुछ इस जग में, हर पल हम पुरुषार्थ करें,*
*दूर रखें संशय प्रत्येक हम, नहीं हृदय में स्वार्थ भरें,*
*स्वस्थ रहें हम व्यस्त रहें हम, हर पल ईश्वर नाम जपें,*
*जीवन अपना सफल करें, कर्तव्य मार्ग से नहीं टरें।*

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼