Friday, November 19, 2021

देव दीपावली की शुभकामनाएं

*जगत में झूठी देखी प्रीत।*
*अपने ही सुख सों सब लागे, क्या दारा क्या मीत॥*
*अंतकाल संगी नहिं कोऊ, यह अचरज की रीत॥*
*नानक भव-जल-पार परै जो गावै प्रभु के गीत॥*

कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, प्रकाश परब एवं *गुरु नानक देव* की जयंती पर आएँ हम अपने कर्तव्यों (धर्म) के प्रति सजग होने का संकल्प लें एवं दैवीय शक्तियों को स्वयं में अनुभव करें। 

आज वीरांगना झाँसी की रानी *लक्ष्मीबाई* एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर शौर्य और दृढ़ता का वरण करें।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼