Sunday, October 30, 2022

जय छठ मैया

*छठी माई चहिहे न होई कवनो कमी,*
*घरवा में भरल रही अन्न धन लक्ष्मी।*

सूर्यवंशी भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन के बाद राज्याभिषेक से पूर्व सूर्यषष्ठी पर किये गये तप को अनुभव करते हुए भगवान भास्कर की आराधना के इस महापर्व पर आज उगते हुए सूर्य की प्रथम किरण को अर्घ्य देते हुए छठ माता से इस लोक गीत की प्रार्थना को स्वीकार करने की प्रार्थना।

Experiencing the austerity performed on *Surya Shashti* by Suryavanshi Lord Shri Ram after arrival in Ayodhya before his coronation, on this great festival of worship of Lord Bhaskar, offering prayers to the first ray of rising sun today, We pray *Chhath Mata* to accept prayer of this folk song.

आज *राष्ट्रीय एकता दिवस* पर हम राष्ट्र की अखंडता एवं अक्षुण्णता हेतु संकल्पित हों।

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼