*तुलसी मेरे राम को रीझ भजो या खीज।*
*भौम पड़ा जामे सभी उल्टा सीधा बीज॥*
भूमि में बोये बीज उल्टे पड़े हों या सीधे फिर भी कालांतर में फसल बन जाती है।
इसी प्रकार ईश्वर का स्मरण अथवा सुमिरन कैसे भी अर्थात् मन से अथवा बिना मन से किया जाये उसका फल अवश्य ही मिलता है।
ईश्वर का सदैव स्मरण करें।
The seeds sown in the field grow and become crop irrespective of their position.
Similarly, if we pray God in any condition, it will create blessings for us.
Pray in all condition.
शुभ दिन हो।
🌸💐🌹🙏🏼