Showing posts with label dance. Show all posts
Showing posts with label dance. Show all posts

Friday, April 30, 2010

डांस का खुमार

गुरु आज कल जिस भी चैनल पे देखो वहा सिर्फ डांस ही डांस ही नज़र आ रहा है. पहले बड़ो का अब छोटे छोटे बच्चो का. गुरु हम कल जब टीवी पे बच्चो को डांस देख रहे थे तो कसम बता रहे है की ऐसा डांस तो बड़े ही नहीं कर पा रहे है. सब के सब हृतिक लग रहे है गुरु. अरे देख के मस्त हो गए है भाई २०-२० देखना भूल जा रहे है. पूरा घर यही देख रहा है. अब इतनी गर्मी में तरबूज, खरबूज और टीवी पे डांस की मस्ती ही गर्मी से निजात दिला रही है. गुरु बस यही मन कर रहा है की गंगा जी में पूरा दिन दुबकी लगाये और मस्त रहे..

लल्लन