Sunday, October 6, 2019

महा नवमी

*जाति नीति कुल गोत्रदूरगं*
*नाम रूप गुण दोष वर्जितम्।*
*देशकाल विषयातिवर्ति यद्*
*ब्रह्म तत्त्वमसि भावयात्मनि।।*

The Almighty, who does not have any breed, caste, clan and family, who does not have any name and form, who does not have any merits and demerits, and who is beyond the universe, time and senses, that ultimate element 'Brahma' is our conscience. Fill such a feeling in the heart.

परम् तत्व, जिसकी कोई जाति, कुल, गोत्र एवं परिवार नहीं, जिसका कोई नाम और रूप नहीं, जिसमें कोई गुण एवं दोष नहीं एवं जो ब्रह्मांड, समय एवं इंद्रियों से परे है, वह परम् तत्व 'ब्रह्म ' ही हमारी अंतरात्मा है। ऐसा भाव हृदय में भरें।

माँ शक्ति की आराधना से सञ्चित शक्तियों को अपने अंदर धारण करने की सिद्धि माँ के सिद्धिदात्री रूप से याचना करें।

*माँ सिद्धिदात्री हम सबका कल्याण करे।*

शुभ दिन हो।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments: