Sunday, September 27, 2020

मित्र

*अर्चयेदेव मित्राणि सति वाऽसति वा धने।*
*नानर्थयन् प्रजानति मित्राणं सारफल्गुताम्॥*
महाभारत : विदुर नीति

Friends should be respected in every situation, whether they have money or not and they should be helped in times of need even if there is no direct benefit.

मित्रों का हर स्थिति में आदर करना चाहिए, चाहे उनके पास धन हो अथवा न हो तथा मित्र से कोई स्वार्थ न होने पर भी आवश्यकता के समय उनकी सहायता करनी चाहिए।

*जीवन की हर एक डगर,*
*मित्र जरूरी पग पग पर।*

स्वस्थ रहें।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻