*मूर्खेण सह संयोगो विषादपि सुदुर्जरः।*
*विज्ञेन सह संयोगः सुधारससमः स्मृतः॥*
मूर्खों से सम्पर्क विष से भी अधिक अनिष्टकारी होता है और इसके विपरीत विद्वानों का सम्पर्क अमृत तुल्य माना गया है।
To befriend and deal with a fool will do greater damage than poison. But accompany with a wise man is similar to have nectar.
*खतरा अभी टला नहीं है,*
*ये मामूली बला नहीं है,*
*मूर्खों से भी बचें स्वयं हम*
*संयमित हो रहें स्वयं हम।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻