*तावत् भयस्य भेतव्यं*
*यावत् भयं न आगतम्,*
*आगतं हि भयं वीक्ष्य*
*प्रहर्तव्यं अशंकया।।*
भय से तब तक ही डरना चाहिए जब तक भय निकट न आया हो। भय को निकट देखकर बिना शंका के उस पर प्रहार कर उसे नष्ट कर देना चाहिए।
अर्थात भय से सदा दूर रहें।
Fear should always be kept away, if it comes near, it should be wiped off undoubtedly.
Be fearless.
निर्भय बनें।
शुभ दिन हो।
🌸🌺💐🙏🏻