गुरु आप सभी का धन्यवाद. हमें ये जानकर अति प्रसनता हुई की हमारे कथनों को भी कोई पढ़ रहा है. जी हम तो बहुत खुश हो गए है की क्या बताये हम बया नहीं कर पा रहे है. आप सभी का स्नेह इसी तरह बना रहे तो मज़ा आ जाये. हम आप सभी के ब्लॉग तक कैसे पहुच पाएंगे इसका कोई तरीका बताये तो हम भी नयी नयी जानकारी पा सकेंगे.
गुरु लोगो बड़ा ही कस्ट है इस गर्मी में और सोने पे सुहागा ये हुआ है की हमारा कुलर भी ख़राब हो गया है. भाई गर्मी में तो हालत ऐसे हो गयी है की जैसे चूसा हुआ आम. गुरु लोगो कुछ अपना कम भी शुरू किया हुआ है बस ऊपर वाले के आशीर्वाद से ठीक ठाक चलना शुरू हो गया है. बस इसे में थोडा परेशा है बस.
फिर भी आपका ये दोस्त हमेशा आपके साथ है.
लल्लन