Tuesday, May 11, 2021

मौन

*भद्रंभद्रं कृतं मौनं  कोकिलैर्जलद आगमे।*
*वक्तारो दर्दुरा यत्र, तत्र मौनं  समाचरेत् ।।*

अरी कोयल! तुमने अच्छा किया कि वर्षा ऋतु के आगमन पर मौन धारण कर लिया है। जिस स्थान पर मेंढक टर्रा रहे हों वहाँ मौन धारण करना ही उचित है।

रहीम ने भी इस तथ्य को कहा है:
*पावस देखि रहीम मन, कोइल साधे मौन,*
*अब दादुर वक्ता भए, हमको पूछे कौन।*

मूर्खों के शोर में गुणीजनों का मौन रहना ही श्रेयस्कर है।

O cuckoo bird!  you have taken a correct decision by keeping mum on the onset of rainy season. In a place where frogs are croaking, it is always better to observe  silence. 
Figuratively it means that noble persons should better dissociate from the activities of lowly persons.

*भ्रामक तथ्यों से सदा बचें,*
*योग प्रार्थना से स्वस्थ रहें,*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments: