*अणुभ्यश्च महद्भ्यश्च शास्त्रेभ्यः कुशलो नरः।*
*सर्वतः सारमादद्यात्पुष्पेभ्य इव षट्पदः।।*
जिस तरह से मधुमक्खी विभिन्न प्रकार के पुष्पों का सार (पराग और मधु) ग्रहण कर लेती है,
उसी प्रकार विद्वान एवम् कुशल जन एक अणु समान छोटी अथवा बहुत बड़ी वस्तु से, सर्वत्र इधर उधर विचरण कर उसका सार तत्व ग्रहण कर लेते हैं।
Learned persons, expert in various Scriptures, collect the essence of various disciplines of learning by roaming everywhere just like the honey bees, who collect the nectar from all types of flowers.
सीख बड़ा भी उतनी देता,
छोटा जितना सिखला देता,
हम भी सबसे अच्छा सीखें,
स्वस्थ रहें, समृद्ध बनें।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
No comments:
Post a Comment