Wednesday, July 15, 2020

अभाव

*कारुण्यं पुण्यानां कृतज्ञता पुरुष  चिह्नानां।*
*मायामोहमतीनां कृतघ्नता  नरकपातहेतूनां॥*

प्राणीमात्र के प्रति दया और कृतज्ञता की भावना तथा  धार्मिक प्रवृत्ति का होना, सज्जन व्यक्तियों की निशानी है। इसके विपरीत माया और मोह में लिप्त रहना और कृतघ्नता (परोपकार की भावना का अभाव) निश्चय ही लोगों के नरक में जाने का कारण होता है।

Compassion towards all living being and virtuous way of living, are the characteristics of a religious person. On the other hand inclination towards fraudulent behaviour, perplexity, and ingratitude are the reasons of people falling into the Hell.

*आएँ तनिक विचारें हम,*
*करुणा नहीं बिसारें हम,*
*है देवत्व हमारा गुण,*
*जीवन दीप सँवारें हम।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments: