*शिरसि विधृतो अपि नित्यं यत्नादपि सेवितो बहुस्नेहै:।*
*तरुणीकच इव नीचः कौटिल्यं नैव विजहाति।*
एक युवती यद्यपि नित्य अपने सिर के केशों को बडे़ यत्न और प्रेम पूर्वक तैल लगा कर संवारती है, फिर भी उसके केश आपस में उलझना नहीं छोड़ते हैं। वैसे ही नीच व्यक्ति के साथ चाहे कितना ही प्रेमपूर्वक व्यवहार क्यों न किया जाए वे अपनी स्वभावगत कुटिलता को नहीं छोडत़े हैं।
A young woman daily grooms her hair with much care and devotion by applying hair oil to them, but still the hairs continue to get entangled with each other. Likewise, wicked and mean persons also do not give up their crookedness, no matter how nicely we may treat them.
शुभ दिन हो।
🌹🌸💐🙏🏼
No comments:
Post a Comment