Thursday, October 10, 2019

सुख एवं दुःख

*हर्षस्थान सहस्राणि भयस्थान शतानि च।*
*दिवसे दिवसे मूढं आविशन्ति न पण्डितम्।।*

मनुष्य जीवन में हर्ष या सुख की परिस्थितियाँ हजारों की संख्या में और भय एवं दु:ख की परिस्थितियाँ सैकड़ों की संख्या में दिन प्रतिदिन आती रहती हैं, मूढ़ (अज्ञानी) व्यक्ति आजीवन इन्हीं में उलझे रहते हैं परन्तु विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति इन परिस्थितियों से प्रभावित नहीं होते हैं।

There are thousands of occasions of happiness and rejoicing; hundreds of occasions of fear and unhappiness occurring daily in peoples' lives. Those who are ignorant fall prey (remain entangled) to such happenings, but not so in the case of enlightened and learned persons.

जीवन चक्र में सुख एवं दुःख अवश्यम्भावी है।

शुभ दिन हो।

🌸🌺🌹🙏🏻

No comments: