Tuesday, March 9, 2010

घर के खाने का स्वाद

जब भी मै सुबह सो उठता हु तो हमेशा घर की याद आती है पूछिए क्यों, अरे भाई सुबह सुबह जब खुद से चाय बनानी पड़ती है तो घर की याद आती है. माँ के हाथ का खाना दुनिया में सबसे अच्छा खाना होता है माँ कुछ भी बना दे सुब मस्त ही लगता है. आप बताइए आप को क्या क्या याद आता है अपने घर का अगर आप घर के बहार रहते है और घर में रहते है तो क्या क्या करने का मन होता है. अजी कुछ तो बताइए तभी तो हमारी आपकी बात बढेगी.
तो आप कुछ हमें आसन सी दिश बताइए जो हमें घर की याद दिला दे.

लल्लन.

1 comment:

Unknown said...

अछी बात कही आपने अगर आप घर पर हो तो तो बाहर जाने का मन करता है बाहर का खाने का आने का मन करता है , यदि आप घर के बाहर हो तो घर आने घर का खाना का खाना खाने का मन करता है पर क्या करे यही जिंदगी है जीनी तो पड़गी ही और माँ के हाथ के खाने की तुलना करना गलत है