*शत शत नमन सुभाष को,*
साहसिक दृढ विश्वास को,
विश्वाच्छादित आकाश को,
शत शत नमन सुभाष को,
मातृभूमि के लिए समर्पित,
रहे सदा भारत के गर्वित,
नेतृत्व के कुशल प्रशिक्षक,
राष्ट्रप्रेम से पोषित पूरित,
पूर्ण स्वतंत्र उच्छ्वास को,
शत शत नमन सुभाष को।
We remember _Netaji Subhash Chandra Bose_ today on his 125th birth anniversary and take oath to be courageous and determined for betterment of the Nation.
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जन्मतिथि एवं *पराक्रम दिवस* पर हम सब देश सर्वोपरि की भावना लिये साहस और दृढ़ विश्वास के साथ संकल्पित होते हैं।