*काकस्य गात्रं यदि काञ्चनस्य माणिक्यरत्नं यदि चन्चुदेशे।*
*एकैकपक्षे ग्रथितं मणीनां तथाऽपि काको न तु राजहंसः।।*
एक कौए का शरीर स्वर्णिम हो जाए और उस की चोंच में माणिक्य और रत्न लगा दिये जाएँ, प्रत्येक पंख में मणियां गूंथ दी जाएँ, फिर भी वह कौआ ही रहेगा न कि राजहंस कहलायेगा।
Even if a Crow's body colour may be changed into golden hue, gems and precious stones be studded on its beak, precious stones be braided on each of its feathers, it will still remain a Crow and will not become a Swan.
गुणहीन व्यक्ति को अलंकृत कर देने से वह गुणवान नहीं हो सकता।
शुभ दिन हो।
🌹🌸💐🙏🏼