OTT प्लेटफार्म Phunflix पर बॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज़ हिंदी फिल्म "Life" इन दिनों काफी चर्चाओं में है | ग्लोबल इश्यू, पर्यावरण पर बनी फिल्म "Life" की कहानी, दिल को छू लेने वाली एक रियल घटना पर आधारित है | "Life" लेंथ में छोटी है, पर इसकी मारक क्षमता अद्भुत है | कहा जा रहा है फिल्म "Life" के बारे में कि ये फिल्म बॉलीवुड में ट्रेंड सेटर का काम करेगी | क्योंकि आज लोगों के पास समय की बहुत कमी है, ऐसे में कम समय खर्च कर दर्शक बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं | इसीलिए लेखक एवं निर्देशक आशुतोष सिन्हा की फिल्म "Life" को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है |
फिल्म "Life" के लीड रोल में कृष्णा भट्ट और नैना सिंह की जोड़ी ने बहुत ही उम्दा काम किया है | वेद मिश्रा का बैकग्राउंड म्यूजिक लाजवाब है | एडिटिंग में नीरज सिन्हा ने कमाल किया है |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.perseverance.phunflix
Phunflix Link for subscription👆