Thursday, April 29, 2021

जय माँ लक्ष्मी

*ईर्ष्या लोभो मदः प्रीतिः क्रोधो भीतिश्च साहसं।*
*प्रवृत्तिच्छिद्रहेतूनि कार्ये सप्त बुधा जगुः।।*

ईर्ष्या, लोभ, अभिमान, मोह, क्रोध, भय, दुस्साहस, ये सात प्रवृत्तियां इस संसार में किसी भी कार्य के संपादन में बाधा और हानि पहुँचाती हैं, ऐसा चतुर और विद्वान् व्यक्तियों का कहना है।

Wise and learned men have proclaimed that in this World, Envy, Greed, Arrogance, Fascination, Anger, Fear and Over-confidence, all these seven traits are the main reason of causing impediments and defects in any work undertaken.

*ईर्ष्या करें न लोभ करें,*
*न क्रोध, भय, अभिमान करें,*
*न मोह न अति विश्वास करें,*
*स्वस्थ रहें, सब काम करें।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Wednesday, April 28, 2021

जय विष्णु देव

*दुर्लभं त्रयमेवैतत् देवानुग्रहहेतुकम्।*
*मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरूषसंश्रय:॥*

यह तीन दुर्लभ हैं और देवताओं की कृपा से ही मिलते हैं : मनुष्य जन्म, मोक्ष की इच्छा और महापुरुषों का साथ।

These three are very difficult to get and can be achieved only by the grace of the God : birth as human, desire for salvation and company of the nobles.

*मिला मनुज तन इसे बचाएँ,*
*हम अपना आरोग्य बढ़ाएँ,*
*ध्यान, योग नियमित अपनाएँ,*
*रोग शोक सब दूर भगाएँ।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Tuesday, April 27, 2021

श्री गणेशाय नमः

*अग्निना सिच्यमानोऽपि वृक्षो वृद्धिं न चाप्नुयात्।*
*तथा सत्यं विना धर्मः पुष्टिं नायाति कर्हिचित्।।*

जिस प्रकार जल के अभाव में अग्नि द्वारा सींचे गये वृक्ष कभी बड़े नहीं होते हैं, उसी प्रकार सत्य के बिना धर्म का पालन नहीं होता है।

Just as trees watered by fire never grow in the absence of water, similarly _Dharma_ is not practiced without truth.

स्वस्थ रहें हम सजग रहें,
कोरोना से बचे रहें।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Monday, April 26, 2021

जय बजरंगबली

*अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।*

अतुल बल के स्वामी, सोने के पर्वत के (सुमेरु के) समान कान्तियुक्त शरीर वाले, दैत्य वन को ध्वंस करने हेतु अग्नि रूप, ज्ञानियों में अग्रगण्य, सम्पूर्ण गुणों के निधान, वानरों के स्वामी, श्री रघुनाथजी के प्रिय भक्त पवनपुत्र श्री हनुमानजी को मैं प्रणाम करता हूँ।

Today on the auspicious day of _Hanuman Jaynti_ I pray to Hanuman to curb all miseries in our life.

आज हनुमान प्राकट्य दिवस पर सबके दुःख हरने वाले हनुमान जी से हम सभी पर आये कोरोना नामक संकट से बचाने की प्रार्थना करता हूँ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Wednesday, April 21, 2021

भक्ति

*शक्नोतीहैव य: सोढुं प्राक्शरीरविमोक्षणात्।*
*कामक्रोधोद्भवं वेगं स युक्त: स सुखी नर:।।*
गीता : अध्याय ५, श्लोक २३।

जो साधक इस मनुष्य शरीर में, शरीर का नाश होने से पहले ही काम-क्रोध से उत्पन्न होने वाले वेग को सहन करने में समर्थ हो जाता है, वही पुरुष योगी है और वही सुखी है।

He who is able to stand, in his life before casting off this body, the urges of lust and anger is Yogi; and he is a happy man.

भक्ति शक्ति संचित की है,
मर्यादा हमने सीखी है,
स्व में स्थित स्वस्थ रहेंगें,
साथ हमारे ईश्वर भी है। 

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Tuesday, April 20, 2021

रामनवमी

*नाम राम को कलपतरु, कलि कल्यान निवास।*
*जो सिमरत भयो भाँग ते, तुलसी तुलसीदास॥*

Name of _Ram_ is _Kalpataru_ (which fulfills the desires) and benediction abode (house of liberation), and by its remembrance, the poor Tulsidas also became like pious Tulsi.

राम का नाम कल्पतरु (मनचाहा देनेवाला) और कल्याण का निवास (मुक्ति का घर) है, जिनके स्मरण से भाँग सा (निकृष्ट) तुलसीदास भी तुलसी के समान हो गया।

*आज माँ आदिशक्ति के सिद्धिदात्री स्वरूप का नमन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्राकट्य दिवस रामनवमी की अनन्त शुभकामनाएँ।*

आएँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के स्मरण के साथ संकल्पित हों एवं कोरोना को हराने हेतु मर्यादा का पालन करें।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻